बिजनौर, दिसम्बर 2 -- नजीबाबाद। पंचायत सचिवों की ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में ग्राम पंचायत सचिव सांकेतिक हड़ताल पर रहे उन्होंने काली पट्टी बांध कर शांतिपूर्ण झंग से विरोध जताया। ग्राम पंचायत सचिवों ने उपस्थिति को ऑनलाइन किये जाने के आदेश को अव्यवहारिक एवं शासकीय कार्यों को बाधित करने वाला बताते हुए विरोध में नजीबाबाद ब्लॉक कार्यालय में शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जताया। बताया कि एक दिसंबर से चार दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुये शासकीय कार्यों को करेंगे। पांच दिसम्बर को जनपद के समस्त विकास खण्डों में 11 बजे से 01 बजे तक विकास खण्ड मुख्यालय पर पंचायत सचिवों पर थोपे गये अन्य विभागों के कार्यों का विरोध किया जायेगा। साइकिल भत्ता के स्थान पर मोटर साइकिल भत्ता प्रदान करने की मांग उठाई। बीडीओ दीपक तेवतिया को एक ज्ञापन सौंपा। ग्राम पंचायत अ...