मथुरा, दिसम्बर 5 -- जनपद में 495 ग्राम पंचायतों में कार्यरत क्षेत्रीय ग्राम सचिवों (ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी) को उनके मूल विभागीय दायित्वों के अतिरिक्त अन्य विभागों से बिना संसाधन उपलब्ध कराये कार्य सौंपे जाने, अव्यवहारिक ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू किये जाने सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए मथुरा ब्लाक के खंड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा को ज्ञापन दिया। जिले के ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी विगत चार दिन से काली पट्टी बांधकर सरकारी कार्य कर रहे थे। शुक्रवार को ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग के कर्मचारियों ने सभी ब्लाक खंडों पर पहंचकर संबंधित खंड विकास अधिकारी कार्यालयों पर प्रदर्शन किया और बीडीओ को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष सियाराम, म...