औरैया, दिसम्बर 1 -- - ऑनलाइन उपस्थिति व अतिरिक्त कार्यभार के विरोध में तेज हुआ आंदोलन फोटो: 5 अजीतमल में धरना देते सचिवगण। 7 बिधूना में धरने पर बैठकर विरोध दर्ज कराते सचिवगण। अजीतमल/बिधूना, संवाददाता। ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार से अजीतमल और बिधूना विकासखंडों में ग्राम पंचायत सचिवों का शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन शुरू हो गया है। सचिवों ने अतिरिक्त गैर-विभागीय कार्यों और ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली के विरोध में काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए विरोध दर्ज कराया। सचिवों ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक समाधान नहीं मिलता, यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा। अजीतमल ब्लॉक में सचिवों ने बताया कि फील्ड आधारित कार्यों के कारण रोजाना कार्यालय उपस्थित होकर ऑनलाइन उपस्थिति दर्...