अयोध्या, दिसम्बर 1 -- तारुन, संवाददाता। ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के आह्वान पर ग्राम पंचायत सचिवों ने मांगो के समर्थन पर काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्य किया। तारुन ब्लॉक संघ के अध्यक्ष राम नयन यादव ने बताया कि प्रदेश समन्वय समिति के आह्वान पर ऑनलाइन उपस्थित एवं ग्राम पंचायत सचिवों से लिये जा रहे गैर विभागीय कार्यो के विरोध में शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है। शासकीय कार्यो को विरिध स्वरूप काली पट्टी बांधकर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी पांच दिसम्बर को धरना देकर व ज्ञापन दिया जाएगा और जनपद के सभी व्हाट्सएप ग्रुपों से सभी सचिव लेफ्ट हो जाएंगे। बताया गया कि 10 दिसम्बर को ग्राम पंचायतों सचिव अपने निजी वाहन को बंद करेंगे। 15 दिसम्बर को सचिवो द्वारा डोंगल ब्लॉक पर जमा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...