कौशाम्बी, जून 6 -- क्षेत्र के पंचायत सहायकों की आन लाइन उपस्थिति दर्ज न करने पर ग्राम पंचायत सचिवों को एडीओ पंचायत ने नोटिस जारी किया है। हिदायत दिया है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। एडीओ पंचायत जितेंद्र कुमार शुक्ल ने क्षेत्र के चार ग्राम पंचायत सहायकों की एक माह से आन लाइन उपस्थिति दर्ज न कराए जाने पर संबंधित सचिवों से नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। इसमें मोहिद्दीनपुर देवछार, नंदौली, मोहिद्दीनपुर कोरांव, अर्का फतेपुर, बरई बंधवा ग्राम पंचायत शामिल हैं। मामले में सहायक विकास अधिकारी जितेंद्र शुक्ल का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है अन्यथा विभागीय कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...