फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 4 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवों की आसानी से उपलब्धता सुनिश्चित करने को शासन ने आनलाइन अटेंडेंस सिस्टम लागू किया है। इसके तहत ग्राम पंचायत सचिवों की अब आनलाइन बायोमैट्रिक हाजिरी होगी। इससे पंचायत सचिवों की मनमानी पर रोक लगेगी। अक्सर पंचायत सचिव अपने क्षेत्र में न रहकर मुख्यालय पर ही सारे काम काज निपटाते हैं जिससे ग्रामीणों को पंचातय सचिव आसानी से नही मिल पाते हैं। जनपद में ग्राम विकास विभाग और पंचायती राज विभाग के कुल 95 सचिव हैं। इन्हें कलस्टर के हिसाब से ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी दी गयी है। एक एक ग्राम पंचायत सचिव पर पांच से छह ग्राम पंचायतों का दारोमदार है। यही वजह है कि ग्राम पंचायत सचिव कुछ गांव तक ही सीमित रह जाते हैं। आसानी से अन्य गांव के ग्रामीणों को नही मिल पाते हैं। इससे ...