हाथरस, जुलाई 6 -- मुख्य विकास अधिकारी, पीएन दीक्षित ने ग्राम पंचायत सचिवालय, आयुष्मान आरोग्य मन्दिर एवं निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजना विसाना का निरीक्षण किया। इस दौरान बिसान स्थित पंचायत सचिवालय सीडीओ को निरीक्षण के दौरान बंद मिला। सीडीओ ने डीपीआरओ को निर्देश दिए है कि एक दिन का मानदेय पंचायत सहायक का काटा जाए। ग्राम पंचायत सचिवालय विसाना: ग्राम पंचायत सचिवालय का निरीक्षण प्रातः 10.45 बजे किया गया, सचिवालय पर ताला लगा मिला। ग्राम पंचायत सचिवालय बन्द मिलने के कारण सम्बन्धित पंचायत सहायक का मानदेय देय नहीं होगा, जिला पंचायत राज अधिकारी को मानदेय काटकर अवशेष दिवसों के मानदेय का भुगतान सुनिश्चित करायें जाने के निर्देश दिए। समस्त पंचायत सहायकों को निर्देश निर्गत करायें कि पंचायत सचिवालय प्रतिदिन समय से खोला जाये, यदि किसी कारण से पंचायत सचिवालय...