पीलीभीत, अगस्त 5 -- पीलीभीत। पंचायती राज व्यवस्था में एक ही स्थान पर ग्रामीणों को सुविधाएं दिलाने के प्रयास हैं। इसमें धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी की जा रही है। जनपद के ग्राम पंचायत सचिवालयों में ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है। अभी भी 20 ग्राम पंचायत सचिवालय का निर्माण होना है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्वीकृ़त चार में से एक सचिवालय के निर्माण के लिए बजट जारी कर दिया गया है। जनपद भर में 720 ग्राम पंचायत सचिवालय संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें 41 ग्राम पंचायत सचिवालय भवन जर्जर है। इन भवनों की नीलामी उंची बोली की वजह से नहीं हो पाई है। जनपदभर में 20 नए ग्राम पंचायत सचिवालय बनवाए जाने हैं। इन गांवों में जैसे तैसे काम किया जा रहा है। इस साल चार नए ग्राम पंचायत सचिवालय भवन स्वीकृत हुए हैं। एक का पैसा भी स्वीकृत हो चुक...