बलरामपुर, सितम्बर 13 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों को लेकर खंड विकास अधिकारी की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में आ रही है। ग्राम पंचायत सोनपुर धुतकहवा में मिट्टी पटाई के नाम पर धन का बंदरबांट करने का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि ग्राम पंचायत सचिवालय में विकास के नाम पर खूब भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जांच कराते हुए सम्बन्धित के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ग्राम पंचायत सोनपुर धुतकहवा में ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान कंसल्टिंग इंजीनियर पर पंचायत भवन में मिट्टी पटाई के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता अजमल ने बताया कि ग्राम पंचायत में बने ग्राम पंचायत सचिवालय में वित्तीय अनियमित की गई है। ग्राम पंचायत में बना पंचायत सचिवालय का फ...