सुल्तानपुर, जून 17 -- सुलतानपुर। शासन ने पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार ग्राम पंचायतों व क्षेत्र पंचायतों की श्रेणीवार संशोधित जनसंख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। विकास खण्डवार ग्राम पंचायत व क्षेत्रपंचायत की संशोधित जनसंख्या निर्धारित प्रारुप पर फीड कराने के लिए सभी डीपीआरओ को पत्र भेजा है। निदेशक पंचायतीराज अमित सिंह ने सभी जनपद को पत्र जारी किया है। जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक कुमार शुक्ला ने बताया कि शासन की ओर से मांगी गई सूचना तैयार की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...