संभल, दिसम्बर 28 -- संभल, संवाददाता। विकासखंड पावसा के गांव सौधन मोहम्मदपुर में ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट से बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम कटने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार गांव की मतदाता सूची से लगभग 600 वोट काट दिए गए हैं, जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। अचानक इतने बड़े पैमाने पर वोट कटने से ग्रामीण हैरान हैं और इसे गंभीर लापरवाही बता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिन लोगों के नाम सूची से हटाए गए हैं, वे वर्षों से गांव में रह रहे हैं और नियमित रूप से मतदान करते आ रहे हैं। इसके बावजूद बिना किसी सूचना के उनके नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिए गए। इसको लेकर गांव में रोजाना चर्चा और नाराजगी का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से मामले की जांच कराकर सही मतदाताओं के नाम दोबारा जोड़ने की मांग की है। लोग...