मुरादाबाद, अगस्त 28 -- मूंढापांडे ब्लॉक की ग्राम पंचायत रौंडा में गंदगी और जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि गांव में कोई सफाई नहीं होती और धार्मिक स्थलों को जाने वाले मुख्य रास्ते पर जलभराव होने से तमाम तरह की बीमारी फैल रही है। यही नहीं दरगाह तक पहुंचने से पहले ही कपड़े सड़क पर जलभराव होने के कारण खराब हो जाते। गांव में बढ़ते टाइफाइड बुखार एवं अन्य बीमारियों का प्रमुख कारण गंदगी और जलभराव की समस्या है। गांव में धार्मिक स्थलों के बीच गंदगी से परेशान लोगों के सब्र का बांध गुरुवार को टूट गया और आक्रोशित लोगों ने खंड विकास अधिकारी मूंढापांडे को लिखित शिकायत कर जलभराव और गंदगी से निजात दिलाने की शिकायत की है। खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पंचा...