शाहजहांपुर, मई 24 -- खुटार, संवाददाता। विकासखंड खुटार की ग्राम पंचायत राठ में विकास कार्यों का अभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। जगह-जगह जलभराव, टूटी-फूटी नालियां और उखड़े हुए खड़ंजे ग्रामीणों की परेशानी को बढ़ा रहे हैं। शुक्रवार को ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर अपनी मांगें रखीं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की गलियों में नालियां टूटी पड़ी हैं, जिससे गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है और वहां कीड़े-मकोड़े लग जाते हैं। गांव में कई जगह खड़ंजे उबड़-खाबड़ हो चुके हैं और उनका उठना-चलना भी मुश्किल हो गया है। वहीं, सामुदायिक शौचालय भी पूरी तरह जर्जर हो चुका है और मरम्मत की कोई व्यवस्था नहीं हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और सचिव विकास कार्यों को नजरअंदाज कर रहे हैं, खासकर इसलिए कि ग्राम प्रधान ...