संभल, अक्टूबर 11 -- विकासखंड के एक ग्राम पंचायत में सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला उजागर हुआ है। चार माह पहले गांव निवासी गिरीश शर्मा की शिकायत पर की गई। जांच में 1.55 लाख रुपये का घोटाला सिद्ध हुआ है। यह धनराशि गोशाला निर्माण, तारकसी, हैंडपंप स्थापना और भूसा खरीद के नाम पर आहरित की गई थी, जबकि मौके पर कोई कार्य नहीं पाया गया। शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी चेतेंद्र पाल सिंह और अवर अभियंता लघु सिंचाई विभाग राजेश कुमार की तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई थी। टीम ने 26 जून को गांव पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया, लेकिन किसी भी प्रकार का निर्माण या सामग्री मौजूद नहीं मिली। ग्राम प्रधान कालीचरण गुप्ता और पूर्व सचिव अनिल कुमार यादव पर आरोप है कि उन्होंने गोशाला की तारकसी के...