बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम सचिवों की अब ऑनलाइन उपस्थिति लगेगी। शासन के विशेष सचिव ने इसके लिए पंचायत राज विभाग के अफसरों को निर्देश दिए हैं, जिसमें कहा गया कि सभी ग्राम पंचायतों पर तैनात सचिव एवं ग्राम विकास अधिकारियों की ऑनलाइन अटेंडेस लगाने की प्रकि्रया को जल्द शुरू कर दिया जाए। सचिवों की अनुपस्थित रहने की शिकायमें ज्यादा मिलती हैं तो इसे लेकर शासन स्तर से यह शुरू किया गया है। एक माह के भीतर उपस्थिति लगनी शुरू हो जाएगी जो सीधे शासन में जाएगी। जिले के 16 ब्लॉक में 946 ग्राम पंचायतें हैं और इनमें तैनात काफी ग्राम सचिवों की अनुपस्थित रहने की शिकायतें आती हैं। इसके अलावा ग्राम विकास अधिकारियों का भी यही हाल है। जिस पर अब शासन काफी सख्त हो गया है। शासन के विशेष सचिव राजेश कुमार त्यागी ने अब ऑनलाइन उपस्थिति लगाने के ...