मुरादाबाद, दिसम्बर 25 -- मुरादाबाद। नए कानून के रूप में तैयार विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन के प्रचार के लिए 26 दिसंबर से बैठकें आयोजित की जाएंगी। शुक्रवार को सभी ग्राम पंचायतों में वीबी जी राम जी के मसौदे पर चर्चा होगी। ग्राम प्रधान और सचिव की मौजूदगी में ग्रामीणों से संवाद के कार्यक्रम आयोजित होंगे। 28 दिसंबर को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन होगा। शासन के निर्देश के मद्देनजर जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा ने विकास खंडवार एडीओ और ग्राम पंचायत सचिव को पत्र जारी कर दिया है। कार्ययोजना में ग्रामीणों की भागीदारी, कार्रवाई की जियो टैगिंग जैसे प्रमुख विषय होंगे। पंचायत की बैठक के सभी निर्णय और प्रस्ताव विभागीय ऐप पर अपलोड किए जाएंगे। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास, आजीविका, सामाजिक-आर्थिक सशक्तीकरण पर केंद्रित चर्चा की जाएगी। बैठक में ग्रा...