जहानाबाद, अक्टूबर 3 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के सोनबरसा पंचायत में पंचायत की मुखिया गीता देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार सरपंच उपस्थित रहे। बैठक के दौरान बताया गया कि ग्राम पंचायत में विकास योजनाओं को धरातल पर लागू करने में पंचायत के कर्मियों एवं समाज सेवियों का बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान है। अगर इन सभी को एक मंच पर लाकर उनके कर्तव्य और जिम्मेदारी का बोध कराया जाय तो निश्चित रूप से लोगों तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा सकती है। कार्यक्रम के दौरान पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि राकेश कुमार, चंदन कुमार के द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पंचायत स्तरीय कर्मियों को आदर्श पंचायत बनाने के लिए विभिन्न चरणों पर विस्तृत जानकारी दी गयी। पिरामल टीम के तरफ से चंदन कुमार, गौरव कुम...