रामपुर, जुलाई 4 -- स्वार ब्लाक की ग्राम पंचायत हरदासपुर कोठरा में पिछले चार-पांच वर्षों में सरकारी धन के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार की शिकायतें डीएम के पास की गईं। जिनका संज्ञान लेते हुए डीएम ने दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है। अधिशासी अभियंता आरईडी और नेडा के परियोजना अधिकारी जांच करेंगे और अपनी रिपोर्ट डीपीआरओ को सौंपेंगे। गांव के लोगों ने विभिन्न कार्यों में घपलेबाजी की शिकायत की थी। शिकायतकर्ता मलखान पुत्र मोहन, अशोक लोधी पुत्र प्रेम सिंह व मोहम्मद अयूब पुत्र कलवे ने डीएम के पास में शिकायत करते हुए ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2021-22 से वित्तीय वर्ष 2025-26 तक हुए विकास कार्यों की जांच कराने की मांग की थी। इनका आरोप था कि गांव में विकास कार्यों के लिए आए सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्टाचार किया गया है। शिकायती पत्र में गां...