हरदोई, अगस्त 13 -- हरदोई। शाहाबाद तहसी की ग्राम पंचायत शाहपुर नाऊ में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। बुधवार को उन्होंने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। गलत तरीके से सरकारी धन के दुरुपयोग की जांच कराने की मांग की। शाहपुर नाऊ निवासी रंजीत, आलोक, अखिलेश, भइयालाल आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया। इसमें कहा कि प्रधान ने विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है। गलत तरीके से सरकारी धन का आहरण किया है। इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। संपर्क मार्ग टूटा है। जगह जगह जलभराव है। संपर्क मार्ग को तीन फिट ऊंचा कराने की मांग की गई है। ताकि जलभराव से छुटकारा मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...