लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। ग्राम पंचायत पुनर्भूग्रंट में जनसमस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिवालय के समक्ष एक दिवसीय चेतावनी धरना दिया। भाकपा (माले) जिला कमेटी सदस्य एवं खेत-ग्रामीण मजदूर सभा के सचिव विनोद भारती ने कहा कि ग्राम पंचायत में सड़कों, नालियों और पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। बारिश का पानी रास्तों और खाली प्लाटों में भर जाता है, जिससे गंदगी फैल रही है। 3.30 करोड़ की लागत से बनी पानी की टंकी होने के बावजूद ग्रामीण स्वच्छ पानी से वंचित हैं। पाइप लाइन बिछाने के बाद रास्तों की मरम्मत भी नहीं कराई गई। अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड कमलेश राय ने कहा कि तहसील मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत में सरकारी सुविधाओं का अभाव है। सरकारी स्कूल जाने वाला रास्ता जर्जर और कीचड़ से भर...