बदायूं, जनवरी 15 -- बिसौली। जनपद में डिप्टी डायरेक्टर पंचायती राज आये तो अफसरों की सांसें अटकी रहीं। खासकर पंचायत विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ एडीओ पंचायत और बीडीओ के बीच हलचल ज्यादा रही। डिप्टी डायरेक्टर पंचायती राज बरेली मंडल महेंद्र सिंह ने मंगलवार को ग्राम पंचायत भटपुरा में विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई खामियां मिली। मंगलवार को डिप्टी डायरेक्टर बरेली मंडल महेंद्र सिंह ने गांव भटपुरा पहुंचकर सार्वजनिक शौचालय एवं आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया। आरआरसी सेंटर में खामियां मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने एडीओ पंचायत को अधूरे पड़े कार्यो को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। डिप्टी डायरेक्टर ने पूरी ग्राम पंचायत का पैदल भ्रमण कर कार्यों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने बंद पड़े आरआरसी सेंटर को तत्काल चाल...