हापुड़, अगस्त 5 -- हापुड़ विकास खंड की ग्राम पंचायत मुरादपुर में वर्ष-2021 से वर्ष-2025 तक के मध्य कराए गए विकास कार्यो में ग्रामीणों ने धांधली का आरोप लगाकर राजकीय धनराशि गबन करने का आरोप लगाया। इस संबंध में ग्रामीणों ने मंगलवार को डीएम से शिकायत कर ग्राम पंचायत के विकास कार्यो की जांच कराने की मांग की। अपने शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत मुरादपुर के विकास कार्यो की स्थिति काफी दयनीय है। केंद्र व राज्य सरकार से मिलने वाली सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में वर्ष-2021 से 2025 तक करीब एक करोड़ 20 लाख रूपए की धनराशि आवंटित की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि विकास के लिए धनराशि मिलने के बाद भी ग्राम प्रधान द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त होकर सरकारी धनराशि का दुरूयोग किया गया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में जिन...