इटावा औरैया, दिसम्बर 31 -- जसवंतनगर। ग्राम पंचायत भैसान स्थित पंचायत भवन में बुधवार को नए सामुदायिक अध्ययन केंद्र का उद्घाटन किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान शिवदीप, ग्राम सचिव वरुण कुमार, पंचायत सहायक धर्मेंद्र अग्निहोत्री, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष अजय धाकरे, प्रशांत राय चौबे और आशीष अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्राम सचिव वरुण कुमार ने बताया कि इस सामुदायिक अध्ययन केंद्र का उद्देश्य गांव के छात्र-छात्राओं, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं, किसानों और आम नागरिकों को अध्ययन के लिए शांत, सुरक्षित और सुलभ वातावरण उपलब्ध कराना है। केंद्र में शैक्षिक पुस्तकें, सामान्य ज्ञान, प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित सामग्री तथा जनकल्याण योजनाओं ...