हरिद्वार, जनवरी 30 -- बहादराबाद। बहादरपुर सैनी गांव में पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर रुड़की तहसील कर्मियों ने भूमि की पैमाईश की। ग्राम पंचायत की भूमि पर बिटोडे बाड़े बना रखे हुए थे। इन बाड़ों को गांव के कुछ लोगों ने हटाकर वहां निजी रास्ता बना लिया था। इस बात को लेकर ग्रामीणों में विवाद हो गया था। जिसके बाद उन्होंने उपजिलाधिकारी रुड़की को शिकायत कर पत्र भेजा था। शिकायत पर प्रशासन की टीम ने तहसील टीम को मौके पर भेजा। पटवारी नीरज रावत ने बताया कि मौके पर पहुंचकर भूमि की पैमाइश की गई है। अब रिपोर्ट तैयार करके प्रशासन को भेजी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...