विकासनगर, नवम्बर 25 -- जौनसार-बावर में एक के बाद एक गांवों और खतों में बदलाव की बयार चल पड़ी है। अब ग्राम पंचायत बनियाना ने अपने गांव में कई बदलाव किए हैं। गांव ने देवदार, चीड़ और अन्य लकड़ी बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। शादी में अनावश्यक खर्चों पर रोक के साथ ही महिलाओं के शादी समारोह में गहने पहनने की सीमा तय कर दी है। ग्राम पंचायत की ओर से बने नियमों के उल्लघंन करने वाले पर एक लाख जुर्माना और गांव से अलग-थलग करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि ग्राम पंचायत के इस निर्णय का सोशल मीडिया पर विरोध भी शुरू हो चुका है। विरोध करने वालों का कहना है कि यह निर्णय सिर्फ गांव में शादी समारोह में लागू नहीं होना चाहिए, बल्कि गांव से बाहर भी शादी समारोह पर भी लागू होना चाहिए। जौनसार के चकराता तहसील के ग्राम पंचायत बिनयाना में स्याणा शूरबीर सिंह चौहान ...