रांची, अक्टूबर 30 -- रांची, विशेष संवाददाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), रांची में पंचायती राज निदेशालय के मार्गदर्शन में द्वितीय पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत गुरुवार को हुई। इसमें राज्य के पांच जिलों के 50 प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख समेत चार जिले- रांची, रामगढ़, खूंटी और गुमला के जिला पंचायती राज पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। इन्हें राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता आईआईएम रांची के निदेशक प्रो. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने की। उन्होंने प्रतिभागियों को ग्रामीण विकास की पहल करने से पूर्व इलाके में जागरुकता और संचार प्रणाली की मजबूत करने की बात कही। इसके लिए नेतृत्वक्षमता का विकास कर, हर उपयोगी विषयों का प्रशिक्षण हासिल करने की प्रेरणा दी। कहा कि कम समय में बेहतर कार्यक्षम...