बिजनौर, फरवरी 19 -- क्षेत्र की ग्राम पंचायत पौटा में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में मतदान सम्पन्न हुआ। कुल 2287 मतदाताओं में 58.68 प्रतिशत ने मतदान किया। मतगणना नुरपुर ब्लॉक कार्यालय परिसर में 21 फरवरी को होगी। बुधवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक शांतिपूर्वक मतदान हुआ। शुरुआती घंटों में मतदान की गति धीमी रही, लेकिन दोपहर होते-होते मतदान केंद्रों पर भीड़ बढ़ गयीं। शाम पांच बजे तक 58.68 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। दो प्रत्‍याशी कपिल कुमार संतोषी व देवदत्त रघुवंशी के बीच सीधा चुनावी मकबला रहा। निर्वाचन अधिकारी/सीडीपीओ सतीश कुमार व एआरओ अनिल यादव के अनुसार मतगणना प्रक्रिया 21 फरवरी को ब्लॉक कार्यालय परिसर में होगी तथा उसी दिन मतगणना के बा...