घाटशिला, अक्टूबर 4 -- बहरागोड़ा।शनिवार को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथरी पंचायत भवन में सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं को आम जनता तक सीधे पहुँचाने के उद्देश्य से एक विशाल कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस आयोजन "सरकार आपके द्वार" पहल के तहत बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया।कैंप में विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे जिन्होंने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। आवेदन फॉर्म भरने में मदद की और मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया। ग्रामीणों को विशेष रूप से वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड संबंधी सेवाएं, स्वास्थ्य योजनाएं, कृषि और मनरेगा जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और उनके आवेदन स्वीकार किए गए। इस महत्त्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत के प्रमुख,पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रह...