शामली, मई 8 -- थानाभवन खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत नौजल नौजली में ग्राम प्रधान पति पर गावं के ग्रामीणों ने क्षेत्र में होने वाले विकास कार्याे को फर्जी कागजों के आधार पर पूर्ण दिखाकर पैसे का दुरूपयोंग करने का आरोप लगाते हुए घोटाला करने का आरोप लगाया है। मामले में पूर्व में भी बडी संख्या में ग्रामीणों द्वारा शिकायतें भी की परन्तु साठगाठ के चलते कोई कार्यवाही नही हो सकी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर मामले में कार्यवाही की मांग की। वहीं कुछ ग्रामीणों ने आरटीआई के माध्यम से गावं में दर्शाए गये विकास कार्याे की जानकारी भी मांगी है। थानाभवन खण्ड विकास की ग्राम पंचायत नौजल नौजली में ग्रामीणों ने विकास कार्याें में जबरदस्त धांधले बाजी करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों अरूण पाल, सोरव, अंकित, ओमसिहं, बाला, रविन्द्र कुमार, पप्पु, नरेन्द्र सिहं, ...