देवरिया, अक्टूबर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। ग्राम पंचायत ने तीन गुने दाम पर स्ट्रीट लाइट की खरीद की गयी है। एक हजार के लाइट का 3300 रूपये की दर से 125 स्ट्रीट लाइट का 4 लाख फर्म को भुगतान किया गया है। वहीं एक फर्म ने बिना रॉयल्टी के ही ग्राम पंचायत को माटी की आपूर्ति करने का भुगतान लिया है। जबकि मिट्टी खनन,आपूर्ति को खनन विभाग में अनुमति के साथ रायल्टी जमा करना अनिवार्य है। विभिन्न ग्राम पंचायतों को सामानों के आपूर्ति के भुगतान की रसीद मिलने से अनियमिता उजार हुई है। रामपुर कारखाना विकास खण्ड के आमघाट ग्राम पंचायत में स्ट्रीट लाइन लगाने के नाम पर बड़ा खेल हुआ है। शहर के भीखमपुर रोड के रूद्रा कान्स्ट्रक्शन एण्ड सप्लायर को 125 स्ट्रीट लाइट का 3300 रूपये की दर से 412500 रूपये का भुगतान किया है। फर्म के बिल पर दिनांक तक दर्ज नहीं है। जबकि ब...