विकासनगर, मई 15 -- चकराता ब्लॉक की ग्राम पंचायत दौधा में सड़क निर्माण में वित्तीय अनियमितता का आरोप है। आरोप है कि विधायक निधि से बनी सड़क पर ही प्रधान प्रशासक ने 'मेरे गांव मेरी सड़क योजना की धनराशि खफा दी। सूचना के अधिकार में जब इसका खुलासा हुआ तो ग्रामीणों ने जांच की मांग की। गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की टीम जांच करने के लिए पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों की आपस में काफी नोक-झोंक भी हुई। एसडीओ चकराता ने कहा कि निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया है। जांच रिपोर्ट जल्द ही उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। दरअसल, चकराता ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत दौधा निवासी मनीष शर्मा ने छह माह पूर्व अपनी ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों की जानकारी सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी थी। 16 बिन्दुओं पर मांगी सूचना में एक बिंदु मेरा गांव मेरी सड़...