संभल, जुलाई 3 -- विकासखंड रजपुरा की ग्राम पंचायत देवरभूरा में कराए गए विकास कार्यों की प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने वाले ग्राम प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज करने की कार्रवाई की गई है। साथ ही ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के संपादन के लिए त्रिस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि ब्लॉक रजपुरा की ग्राम पंचायत देवरभूरा में विकास कार्यों में अनियतिमता की शिकायत पर प्रारंभिक जांच के बाद जिलाधिकारी की ओर से दोषी पाए जाने पर ग्राम प्रधान सुरेश कुमार के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज किए गए हैं। पूरे मामले में जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के संपादन के लिए त्रिस्तरीय कमेटी गठित की गई है। इसमें क्षेत्र पंचायत के वार्ड संख्या 10 के सदस्य इंदल, वार्ड सं...