चम्पावत, अगस्त 30 -- छतकोट ग्राम पंचायत की पहली बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों के साथ मिल कर आगामी दस साल की कार्य योजना तैयार की गई। ग्रामीणों ने पेयजल समस्या सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। शनिवार को प्रधान रेखा बोहरा की अध्यक्षता में पहली बैठक का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अंकित आर्य ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। बैठक मे आगामी दस वर्षों की कार्य योजना तैयार की गई। ग्रामीणों को यूसीसी रजिस्ट्रेशन, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, और अन्य योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों ने पंचायत को मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत बनाने, पंचायत घर बनाने, ओपन जिम, गांव में इंटरलॉकिंग टाइल्स मार्ग, पेयजल समस्या, स्ट्रीट लाइट लगाने, खेल मैदान व पार्क निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया। भाजपा नेता सुंदर बोहरा ने रामलीला मंच निर्माण का आ...