कन्नौज, दिसम्बर 25 -- छिबरामऊ। सोहेल देव भारतीय समाज पार्टी की राष्ट्रीय सचिव मंगेश शाक्या ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर को बुधवार को लखनऊ में एक पत्र सौंपा। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने छिबरामऊ विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोजीपुर में उत्सव भवन के निर्माण कराए जाने की मांग की है। सुभासपा की महिला मंच की राष्ट्रीय सचिव मंगेश शाक्य ने बताया कि क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोजीपुर में ग्राम समाज की बचत की पर्याप्त जगह पड़ी हुई है। ग्राम प्रधान का प्रयास है कि गांव का सर्वांगीण विकास हो सके। ऐसे में यदि ग्राम पंचायत की बचत की पड़़ी भूमि पर उत्सव भवन निर्माण हो जाता है तो गांव के साथ ही आस-पड़ोस अन्य गांवों के भी लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से ग्राम पंचा...