विकासनगर, नवम्बर 10 -- विगत अक्टूबर माह में ब्लॉक के कंधाड गांव में पंचायत की ओर से महिलाओं को तीन गहने पहने जाने के आदेश के बाद ग्राम पंचायत खारसी के ग्रामीणों ने भी महिलाओं के गहने पहनने की सीमा कर दी है। यहां की महिलाएं भी अब शादी समारोह और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में सीमित गहने पहन सकेंगी। यह नियम गांव की महिलाओं के साथ ही गांव आने वाली बेटियों पर भी लागू होगा। बैठक में गांव में होने वाले आयोजनों में अंग्रेजी शराब को प्रतिबंधित कर दिया गया है। सोमवार को स्याणा शूरवीर सिंह की अध्यक्षता में ग्राम खारसी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्रामसभा के खारसी, मानुवा और गहरी गांव के लोग शामिल हुए। गांव के स्याणा शूरवीर सिंह पंवार ने कहा कि वर्तमान में सोने के दाम आसमान छूने लगे हैं। ऐसे में हर व्यक्ति गहने नहीं बना पाता है। कहा जौनसार ब...