औरैया, नवम्बर 23 -- फफूंद, संवाददाता। ग्राम पंचायत कोठीपुर में रविवार सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गणना प्रपत्रों का एकत्रीकरण एवं ऑनलाइन फीडिंग का कार्य चल रहा था। ग्राम प्रधान अमरेश पांडे के नेतृत्व में यह कैंप आयोजित किया गया। जिसमें बीएलओ राजेश कुमार, ग्राम पंचायत सचिव संगीता दोहरे, पंचायत सहायक अलका, मनरेगा मेट रीता शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अनुराधा और आकृति, आशा मित्र किरण कठेरिया, सफाई कर्मी दीपू और प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के समस्त शिक्षकगण का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। इस कैंप के दौरान गणना प्रपत्रों के एकत्रीकरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और ऑनलाइन फीडिंग का कार्य भी लगभग 40 फीसदी पूरा हो चुका है। सभी सहयोगियों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए कार्य को शीघ...