फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 14 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर खानपुर में महिला ग्राम प्रधानों की कार्यशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने कहा कि पंचायतों के विकास के बिना विकसित भारत की कल्पना नही की जा सकती है।इसमें महिला प्रधानों की भूमिका महत्वपूर्ण है। महिला प्रधान अपने अधिकारों को पहुचानरे और उनका उपयोग ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए करें। जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश चौरसिया ने जोर देकर कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप महिला प्रधानों का दायित्व है कि वह अपनी ग्राम पंचायतों में सक्रिय रहकर काम करें। सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ प्रत्येक ग्रामवासी तक पहुंचाएं। संचालन करते हुए सत्यनरायन सिंह ने कहा कि जो गंाव की बुनियादी समस्याये हैं उसको गंभीरता से हल करने की कोशिश होनी चाहिए। प्रशिक्षक प्रियंका ...