अंबेडकर नगर, दिसम्बर 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। विकासखंड बसखारी के ग्राम पंचायत बेला परसा निवासी हिंदू जागरण मंच के जिलामंत्री व आरटीआई कार्यकर्ता शैलेंद्र श्रीवास्तव ने अपनी ग्रामसभा में प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शपथ पत्र के साथ लिखित शिकायत सौंपी है। उन्होंने कमेटी बनाकर ग्राम पंचायत में हुए विकास के कार्यों और उसके सापेक्ष निकाले गए धन की जांच की मांग की है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान की मिली भगत से ग्राम पंचायत में इंडिया मार्का हैंड पंप की मरम्मत के नाम पर पांच लाख से अधिक रुपए निकल गए हैं, जबकि जमीन पर कोई काम नहीं हुआ है। इसके अलावा नाली निर्माण, इंटरलॉकिंग और अमृत सरोवर का काम अधो मानक करते हुए 15 लाख से अधिक धनराशि आहरित की गई है, जिसमें काम का नाम और कार्यस्थल का ...