बागपत, फरवरी 8 -- ग्राम पंचायतों के रिक्त पदो के लिए शुक्रवार को फार्म खरीदे गए। बीडीओ बाल गोविंद यादव ने बताया कि ब्लाक क्षेत्र के सुन्हैडा ग्राम पंचायत सदस्य वेदप्रकाश की मृत्यु होने के कारण पद रिक्त चल रहा था। इस पद को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। शुक्रवार को नामांकन फार्म बिक्री के दिन केवल एक नामांकन फार्म ही बिका। इसे गांव के रवि तंवर पुत्र राजकुमार ने खरीदा। शनिवार को फार्म जमा होगा। सोमवार को जांच होगी। मंगलवार को नाम वापसी का दिन है। जरूरी हुआ तो 19 फरवरी को मतदान व 21 को मतगणना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...