गुड़गांव, मई 29 -- सोहना, संवाददाता। खंड में होने वाले पंच सरपंच उपचुनाव के पांचवे दिन नांमाकन भरने की शुरुआत हो गई है। बुधवार को ग्राम पंचायत बाईखेड़ा और रानी का सिंघौला से सरपंच पद के लिए दो-दो नामाकन भरे गए। पंच पद के लिए कोई नामाकंन नहीं भरा गया। खंड की छह ग्राम पंचायतों में होने वाला पंच और सरपंच पद के लिए उपचुनाव में नामांकन भरने की शुरुआत हो गई है। जबकि नामांकन में मात्र नामाकंन भरने के पांचवें दिन कुल चार नामाकन भरे गए। जिसमें दो रानी का सिंघौला और बाईखेड़ा के लिए दो-दो नामांकन भरे गए, लेकिन पंच पद के लिए होने वाले छह पदों पर एक भी नामांकन अभी तक नहीं भरा गया है। गुरुवार को सरकारी अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं भरे जाएंगे। इसलिए अब नामांकन भरने का आखिरी दिन शुक्रवार बचा है। देखना होगा उस दिन भी पंच पद का नामांकन जमा होगा या नहीं।...