हमीरपुर, अक्टूबर 12 -- बिवांर, संवाददाता। अज्ञात चोर रात को आरआरसी सेंटर में खड़ा ग्राम पंचायत के रिक्शा की बैट्री चोरी कर ले गए। प्रधान ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की थाना में तहरीर दी है। बिवांर थाना के सायर गांव के प्रधान प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने थाना में तहरीर देकर बताया कि सफाई कर्मी गांव के कचरा को रिक्शा में भरकर ले जाकर आरआरसी में एकत्र करने का कार्य करते हैं। हर दिन की तरह सफाई कर्मी रिक्शा को गांव के आरआरसी सेंटर में खड़ा कर दिया। रात को अज्ञात चोर रिक्शा की चार बैट्री खोलकर चोरी से ले गए। सुबह सफाई कर्मी ने रिक्शा की बैट्री गायब पाकर प्रधान को जानकारी दी। बैट्री चोरी जाने से 40 हजार की क्षति हुई है। थानाध्यक्ष नंदराम प्रजापति ने बताया कि प्रधान की तहरीर मिली है। जांच कर अज्ञात चोरों की तलाश कर कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्द...