रामगढ़, मई 21 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला बीडीओ डॉ सुधा वर्मा व बीपीओ कामाख्या प्रसाद ने मंगलवार को कुम्हरदगा पंचायत क्षेत्र का दौरा किया। दौरे के क्रम में मुखिया सुनीता देवी व ग्रामीणों ने बीडीओ को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए कुम्हरदगा में पंचायत सचिवालय निर्माण की मांग को दोहराते हुए कहा कि पंचायत सचिवालय नहीं रहने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीडीओ ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने पंजियों व अभिलेखों की जांच कर इसके संधारण का निर्देश दिया। इसके बाद मनरेगा योजना सहित अबुआ आवास व पीएम आवास योजनाओं का निरीक्षण किया और लाभुकों को पीएम आवास, अबुआ आवास के लाभुकों को आवास का निर्माण शीघ्र पूरा करने को कहा। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी महेश्वर महतो, अनिल महतो, मनोज कुमार, विकास क...