सहारनपुर, अगस्त 7 -- तहसील क्षेत्र के गांव जसमौर में ग्राम समाज की 150 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान ने डीएम से शिकायत की है। उनका आरोप है, कि हलका लेखपाल व अन्य राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से ग्राम पंचायत के मजरा पठानपुरा निवासी एक व्यक्ति ने जमीन पर कब्जा कर उसमें खड़े लाखों की कीमत के यूकेलिप्टस व सागौन के पेड़ भी कटवा दिए है। डीएम को की गई शिकायत में ग्राम प्रधान मांगेराम धीमान ने बताया, कि उनकी ग्राम पंचायत में खसरा नंबर 73 व 106 में करीब 250 बीघा भूमि ग्राम समाज की है, जिसमें यूकेलिप्टस व सागौन के पेड़ खड़े है। उनकी पंचायत के मजरे जसमौर निवासी एक व्यक्ति ने इस जमीन की बराबर में जमीन खरीदी थी, जिसका खसरा नंबर 100 है, जबकि उसने कब्जा ग्राम समाज 150 बीघा जमीन पर कर लिया है। आरोप है, कि इससे पहले पठानपुरा के ह...