एटा, जुलाई 23 -- ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत जलेसर देहात में राशन डीलर चयन को लेकर बैठक आयोजित नहीं हुई। फिर भी राशन डीलर चुनने की प्रक्रिया पर सवाल उठे है। ग्राम पंचायत निवासी सरोज राजपूत ने बताया कि वह भी राशन डीलर की दुकान के लिए समूह की ओर से प्रत्याशी थी। दुकान के आवेदन के लिए 13 मई, 18 मई को राशन डीलर दुकान नगला घनश्याम में ब्लॉक अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक हुई। दोनों बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया गया। निर्णय न होने पर ग्राम प्रधान ने अपने चहेते को दुकान दिलाने के लिए ब्लॉक कार्यालय, एसडीएम पर दबाव बनाकर दुकान नाम बिना सहायता समूह को दिला दी। सरकार ने राशन डीलर की नई दुकान सिर्फ समूह महिलाओं को दी जाएगी। सरकार के आदेशों को ब्लॉक अधिकारी खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं। विरोध करने वालों में रूपल राजपूत, संजना राजपूत, अवधेश राजपूत, मनी...