मैनपुरी, जनवरी 28 -- जनसुनवाई के दौरान डीएम अंजनी कुमार सिंह से गांगसी के प्रधान संजीव कुमार ने शिकायत की कि ग्राम पंचायत की जमीन पर दबंग राजस्व कर्मियों की शह पर अवैध निर्माण कर रहे हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि बरनाहल-मैनपुरी मार्ग में कुछ हिस्सा चला गया है। जो शेष भाग है, वह रोड पर है। वेशकीमती सरकारी जमीन उधन्ना निवासी शिवराज सिंह यादव के पुत्रगणों के नाम बैनामा है। इस पर धारा 105 के तहत एससी द्वारा गैर एससी वर्ग के व्यक्ति को बिना अनुमति के बैनामा किया गया, यहां दुकानें बनाई जा रही हैं। शिकायत पर डीएम अंजनी कुमार सिंह, एसडीएम सदर अभिषेक कुमार व राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। यहां उन्होंने जांच करवाई और मौके पर ही निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि राजस्व टीम पैमाइश करेगी। ग्राम पंचायत की जमीन को स...