लखीमपुरखीरी, जनवरी 30 -- बंगलहा तकिया के परिंद खां पुरवा गांव में गांव सभा की जमीन पर लगे सेमल के पेड़ चोरी से काट लेने की जांच के लिए गुरुवार को राजस्व और वन विभाग की टीम पहुंची। गांव के एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत करते हुए ग्राम प्रधान पर अवैध ढंग से पेड़ कटवा लेने का आरोप लगाया था। निघासन ब्लाक के बंगलहा तकिया ग्राम पंचायत के जागेश्वर ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ग्राम प्रधान द्वारा परिंद खां पुरवा गांव के पूरब गांव सभा की जमीन पर लगे सेमल के पुराने पेड़ अवैध रूप से काटकर बेच लेने की शिकायत की थी। गुरुवार को लेखपाल श्याम किशोर और वन दारोगा अखिलेश रावत टीम के साथ इसकी जांच को पहुंचे। लेखपाल श्याम किशोर ने बताया कि गाटा संख्या 2414 ग्राम सभा की जमीन है। इसमें सेमल के नौ पेड़ों की कटी हुई जड़ें मिली हैं। अवैध कटान की पुष्टि होन...