मैनपुरी, अप्रैल 18 -- एलाऊ। भोगांव तहसील क्षेत्र के ग्राम मेरापुर गुजराती में ग्राम पंचायत की जमीन पर खड़ी फसल को जुतवाकर खाली कराया गया। तहसील टीम ने एलाऊ पुलिस के साथ गांव में पहुंचकर जमीन को खाली कराया। उधर कब्जाधारक ने कार्रवाई का विरोध किया और मामला हाईकोर्ट में होने की बात कही है। एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम मेरापुर गुजराती में ग्राम समाज की लगभग पौने दो बीघा जमीन पर ग्रामवासी संजय पुत्र कुलफ सिंह कब्जा किए हुए था। जमीन पर मूंगफली की फसल बोयी हुई थी। जमीन का यह मामला आरओ कोर्ट मैनपुरी में भी चल रहा था। जिसे निरस्त कर दिया गया था। डीएम के निर्देश पर भोगांव एसडीएम संध्या शर्मा ने तहसील प्रशासन को जमीन से कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। जिसके बाद गुरुवार को भोगांव तहसील के नायब तहसीलदार अजय कुमार, कानूनगो जगत सिंह, लेखपाल रूबी, आकांक्षा, अब...