प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 7 -- कुंडा, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली के गयासपुर गांव निवासी फूलचन्द्र गौतम कुंडा में मनगढ़ इलाके के लेखपाल हैं। लेखपाल फूलचंद गौतम ने पुलिस को तहरीर दी। राजस्व गांव मनगढ़ की बंजर खाते की ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन पर गांव के दो भाइयों ने अवैध रूप से कब्जा करके शौचालय आदि बनवा लिए हैं। नोटिस देने के बाद भी अभी तक सरकारी जमीन से कब्जा नहीं हटाया। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने लवलेश कुमार मिश्रा, अजय कुमार मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...