मथुरा, सितम्बर 2 -- कोसीकलां थाना अंतर्गत चौकी गोपालबाग अंतर्गत गांव फालैन में ग्राम पंचायत की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने के साथ ही पथराव हो गया। दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने सात लोगों का शांतिभंग के आरोप में चालान कर घायलों को भर्ती कराया है। प्रह्लाद नगरी गांव फॉलेन में ग्राम पंचायत की एक जमीन खाली पड़ी है। इस पर गांव के मानसिंह व कपिल अपना अपना पट्टा होने का दावा करते आ रहे हैं। इसको लेकर दोनों पक्षों में पूर्व में कई बार विवाद हो चुका है। सोमवार देर शाम दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-आमने आ गए और दोनों में जमकर लाठी-डंडे, फावड़े चले और पथराव हो गया। इसमें चंदन, करन, जीतेन्द्र, डौली, रजनी, चेतराम घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर घायलों को कोसीकलां स्थित हॉस्पिटल में उपचार के लिये भर्...