विकासनगर, दिसम्बर 18 -- ग्राम पंचायत अणु की खुली बैठक प्रधान डिंपल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा की गई। इस दौरान शिक्षा विभाग, ऊर्जा निगम, बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग आदि विभागों के अधिकारियों ने अपने विभागों के योजनाओं की जानकारी दी। ग्राम प्रधान डिंपल शर्मा ने कहा कि बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं पर भी चर्चा की गई। तय किया गया कि आपसी समन्वय के साथ ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम बनाया जाएगा। ग्राम पंचायत अधिकारी पूजा भारद्वाज ने बताया कि बैठक शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। इसमें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...